पीएम मोदी ने पहलवानों, निशानेबाजों को पदक जीतने पर बधाई दी


नयी दिल्ली.10 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कई भारतीय पहलवानों और निशानेबाजों को अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए बधाई दी।

मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "बेलग्रेड में कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए शिवानी, अंजू, दिव्या, राधिका और निशा को बधाई। उनका प्रदर्शन खास है और कुश्ती को पूरे भारत में और भी लोकप्रिय बनाने में योगदान देगा।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "पोलैंड में @ISSF_शूटिंग प्रेसिडेंट्स कप में पदक जीतने के लिए @realmanubhaker, @SarnobatRahi, @SChaudhary2002 और @abhishek_70007 को बधाई। भारत के लोगों को उनके शानदार प्रदर्शन पर गर्व है। इन एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत शुभकामना

https://www.wemediaexpress.com/

Comments