WhatsApp Down: Whatsapp, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक और मैसेंजर हुए डाउन, यूजर्स को हो रही है परेशानी



नई दिल्ली। सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक और मैसेंजर के डाउन होने की सूचना है। व्हाट्सऐप (WhatsApp) और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) शुक्रवार रात डाउन हो गया। फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूज करने में लोगों को परेशानी आ रही है। ऐसे में यूजर्स ना तो संदेश भेज पा रहे हैं और ना ही रिसीव कर पा रहे हैं। 





शुक्रवार रात के करीब 11 बजे कई यूजर्स ने परेशानी की शिकायत की है। यूजर्स ने बताया कि मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी आ रही है। वहीं, फेसबुक के स्वामित्व वाले इस्टाग्राम के यूजर्स भी कोई नया पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं। पोस्ट करने में भी कठिनाई आ रही है। दूसरी ओर, ट्विटर पर व्हाट्सऐप डाउन (WhatsApp Down) ट्रेंड कर रहा है। 





देर रात भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को ऐसी ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Comments