नई दिल्ली। तेल कंपनियों दिल्ली में पेट्रोल के दाम 21 पैसे और डीजल के 20 पैसे प्रति लीटर घटाए। पेट्रोल की कीमत 21 पैसे कम होकर 90.99 प्रति लीटर से 90.78 प्रति लीटर हो गई। जबकि डीजल 81.30 प्रति लीटर से 20पैसे घटकर 81.10 प्रति लीटर हो गया।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की संशोधित दरें पेट्रोल 97.19 प्रति लीटर और डीजल 88.20 प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 92.77 और डीजल 86.10 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 90.98 और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 67 डॉलर से घटकर 60 डॉलर रह गया है। पेट्रोल-डीजल के में 24 मार्च से पहले पिछले साल 22 सितंबर को पूरे देश में इनके कीमतों में कमी आई थी, जबकि इस दौरान तेल कंपनियों ने कुल 41 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाए। केंद्र सरकार ने पिछले साल पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर करों में 16 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।




Comments
Post a Comment
wemediaexpress@gmail.com