जयपुर। राजधानी जयपुर के लिए शनिवार की दोपहर दिल दहला देने वाली रही। पिंकसिटी में पटाखे की दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप। जयपुर की इंदिरा मार्केट में ये हादसा हुआ। एक दुकान में लगी आग बेकाबू होते हुए पटाखों की दुकान तक जा पहुंची और वहां धमाके शुरू हो गए। करीब एक दर्जन दुकानें आग की चपेट में आ गई। आग दोपहर में करीब 1 बजे लगी। आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई। पटाखों की दुकान में लगते ही वहां धमाके शुरू हो गए। इससे बाजार में दशहत और बढ़ गई।
दिन में अचानक अजमेरी गेट मार्केट के पीछे इंदिरा बाजार में एक पटाखों की दुकान में आग लग गई। पटाखे आसपास की दुकानों में जाकर फटने लगे। जिससे आसपास की 3 से 4 दुकानों में भी आग लग गई। वहीं मौके पर खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। वहीं दुकानों में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे में पटाखों की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं आसपास की कपड़ों की दुकान में भी नुकसान हुआ है।
आग लगने से 4 से ज्यादा बाइक भी जलकर राख हुई हैं, वहीं, आग से लाखों का नुकसान हुआ है। करीब 2 घंटे तक भी आग पर काबू नहीं पाया गया। दमकल सिविल डिफेंस टीम और आधा दर्जन कि थाना पुलिस मौके पर तैनात रही।
आग लगने की सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके पर मौजूद भीड़ को काबू करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रभावित क्षेत्र में यातायात रोक दिया गया है। आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है।


Comments
Post a Comment
wemediaexpress@gmail.com