विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पिछले साल इस बीमारी के सामने आने और इसके लिए जिम्मेदार कोरोनावायरस के कारण इसे कोविड-19 नाम दिया है।
प्रत्येक सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार तक चीन में 1,523 लोगों की मौत हुई और 66,492 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा हांगकांग में एक व्यक्ति की मौत समेत 56 मामले सामने आए हैं। मकाउ में 10 मामलों की पुष्टि हुई है। अमेरिका में 15, एक अमेरिकी व्यक्ति की चीन में मौत। फिलीपीन में 3 मामले, एक व्यक्ति की मौत। जापान में 259, योकोहामा में खड़े क्रूज जहाज के 218 संक्रमित लोग भी शामिल, एक व्यक्ति की मौत।
इसके अलावा भारत में 3, सिंगापुर में 67, थाईलैंड में 33, दक्षिण कोरिया में 28 और ताइवान में 18 इस वायरस के मामले सामने आए।

Comments
Post a Comment
wemediaexpress@gmail.com