जयपुर। अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में बस्सी तहसील के श्रीजी धाम बैनाड़ा में बुधवार गंगादशमी पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में 45 वर-वधू एक दूसरे के जीवनसाथी बने। विवाह सम्मेलन में सुबह 8 बजे बरात निकासी, 11 बजे तोरण बरात व सामूहिक वरमाला का कार्यक्रम हुआ।
इसके बाद 45 जोड़ों का सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार के साथ एक दूसरे के परिणय सूत्र में बंधे। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर शर्मा ने की। श्रीजी धाम बैनाड़ा के महंत रामदयाल दास ने सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। समाज के भामाशाहों ने कन्यादान स्वरूप सोने का टीका, नथ, लौंग, चाँदी की पायजेब व पलंग, कूलर, अलमारी सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर शर्मा ने समाज के लोगों से बालक-बालिकाओं को शिक्षा की ओर आगे बढ़ाने की बात कही।
कार्यक्रम में दौसा सांसद जसकौर मीना, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेशाध्यक्ष कैलाश, घनश्याम शर्मा, बस्सी प्रधान गणेशनारायण पोटल्या, राष्ट्रीय महामंत्री सतीस जौण, कोषाध्यक्ष राधेश्याम, भगवान दूधवाला, रामराय बंदावाला, मदनमोहन बंगार आदि उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment
wemediaexpress@gmail.com