नई दिल्ली। मोबाइल एप के जरिए टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी सैन फ्रांसिस्को बे में उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने की योजना है। कंपनी ने बिजली से एवं खुद से चलने में सक्षम वाहनों की प्रौद्योगिकी पर काम करने के लिए 150 से अधिक इंजीनियरों की एक टीम का गठन किया है।
ओला ने बयान जारी कर कहा है कि इस केंद्र में इंजीनियर परिवहन क्षेत्र से जुड़ी नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी के विकास पर काम करेंगे। इसके अलावा यह टीम विभिन्न देशों में काम कर रही ओला की वैश्विक टीम के साथ भी साझेदारी करेगी।

Comments
Post a Comment
wemediaexpress@gmail.com