एयर इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट कैंडिडेट्स जल्द करें अप्लाई

अगर आप एयर इंडिया में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। दरअसल एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने 64 सिक्‍योरिटी एजेंट्स पदों पर भर्ती जारी की है। सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को गोवा एयरपोर्ट पर नियुक्ति मिलेगी। इस पद के लिए 3 साल का कॉन्ट्रैट भी होगा। AIATSL वैकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में पार्टिसिपेट करने की लास्ट डेट 29 और 30 सितंबर 2018 है।

कौन कर सकते हैं आवेदन

सिक्‍योरिटी एजेंट्स पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास हिन्दी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा के साथ बातचीत करने की क्षमता वाले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवयश्क है। कैंडिडेट के पास BCAS बेसिक AVSEC (12 दिन का नया पैटर्न) भी होना चाहिए।

अन्य जानकारी

जो कैंडिडेट AVSEC है उनकी अधिकमत आयु 31 सालऔर बिना AVSEC है उन उम्मीदवार की आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटर्न एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को 18,360 रुपये वेतन के रूप में मिलेंगे।

वॉक-इन-इंटरव्यू टाइम एंड अड्रेस

29 सितंबर(AVSEC): एयर इंडिया लिमिटेड डेम्पो हाउस, ग्राउंड फ्लोर, कैंपल, डीबी मार्ग, पणजी, गोवा -403001। इंटरव्यू सुबह 9 बजे से 2 बजे तक कंडक्ट किया जाएगा।

30 सितंबर: ग्रेजुएट बिना AVSEC के: डॉन बोस्को हाई स्कूल, एमजी रोड, नगर निगम के पास, पणजी, गोवा -403001। इंटरव्यू सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक कंडक्ट किया जाएगा।

Comments