पिछले कुछ समय पहले ही जापान की कंपनी सोनी ने अपने तीन बेहतरीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की हैं। जिन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की गई हैं उनमें Sony Xperia XZs, Sony Xperia L2 और Sony Xperia R1 शामिल हैं। यदि आप सोनी के इन स्मार्टफोन में से कोई भी खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें नई कीमत में खरीद सकते हैं। इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत में अच्छी-खासी कमी की गई हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे, सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस जो पहले 39,990 रूपये में बेचा जा रहा था, जो घटकर अब 29,990 रुपये की कीमत में बिकने लगा हैं। वही बात करें Sony Xperia L2 की तो कंपनी का ये स्मार्टफोन बेहद शानदार फीचर्स के साथ आता हैं। इस फोन को लॉन्च किये जाते वक्त 19,990 रुपये में लाया गया था। लेकिन कंपनी ने इस फोन की कीमत में कमी कर 14,990 रुपये कर दी गई हैं।
बता दे, सोनी एक्सपीरिया आर1 को पहले 10,990 रुपये में बेचा जा रहा था, अब ये फोन 9,990 रुपये में बेचा जा रहा हैं। नई कीमत पर सोनी के इन तीनों स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इन्हें सोनी सेंटर, अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और देशभर के नामी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीदा जा सकता हैं। सोनी कंपनी के इन तीनों फोन में सबसे बड़ी कटौती की बात करे तो एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस की कीमत में पूरे 10 हजार रूपये की कटौती की गई हैं।
एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस स्मार्टफोन भारत में पिछले साल अप्रैल महीने में ही लॉन्च किया गया था। इस फोन में स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 510 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज शामिल किये गए हैं। इसके अलावा एक्सपीरिया L2 स्मार्टफोन को इसी साल फरवरी में लाया गया था, इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। वही सोनी एक्सपीरिया आर1 ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में एंट्री की थी।
Comments
Post a Comment
wemediaexpress@gmail.com