भारत की इस बड़ी यूनिवर्सिटी ने लगाई छात्रों के लिए कुर्ता-पायजामा पहनने पर रोक, जानिये वजह

उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पिछले कुछ समय से कई कारणों से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। लेकिन अब यूनिवर्सिटी जिन कारणों से खबर में बनी है, उसका कारण जानकर आप भी चौंक जाएंगे। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल वार्डन ने सभी छात्रों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है। यूनिवर्सिटी के सर शाह सुलेमान हॉस्टल के वार्डन ने छात्रों के लिए नए आदेश जारी किये जिसमें नए छात्रों को छोटे कपड़ें और कुर्ता-पायजामा पहनने के लिए मना किया गया है।

जानकारी के मुताबिक ड्रेस कोड के मामले में छात्रों के लिए लिखित में दिशानिर्देश जारी किये गए है। इन निर्देशों के अनुसार छात्र अपने हॉस्टल के बाहर छोटे कपड़ों, बरमूडा, कुर्ता-पायजामा और हवाई चप्पल ने बाहर नहीं आ सकते है। हालाँकि छात्र अपने कमरे के अंदर ये सब चीज़ें पहन सकते है लेकिन वे कमरे के बाहर सिर्फ फॉर्मल पेंट और जूते या काले रंग की शेरवानी में ही आ सकते है।

ड्रेस कोड के अलावा डाइनिंग हॉल में अटेंडेंट को मिंया या भाई कहकर बुलाने और किसी के भी कमरे पर जाने से पहले दरवाजा खटखटाने के लिए निर्देश जारी किये गए है। हॉस्टल में रहने वाले छात्र इन निर्देशों के जारी होने के बाद बहुत गुस्से में है। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि हॉस्टल में सिर्फ निर्देश जारी किये गए है, इसे मानना और नहीं मानना पूरी तरह से छात्रों पर निर्भर रहेगा। अभी कुछ दिन पहले भी यूनिवर्सिटी जिन्ना की तस्वीर को लेकर भी चर्चा में बनी हुई थी।

Comments