बिग बॉस 12 के लिए सलमान खान की हर हफ्ते फीस जान दंग रह जाएंगे आप


बिग बॉस टीवी की सबसे ज्यादा टीआरपी रेटिंग वाला रियलिटी शो है। आजकल बिग बॉस 12 को लेकर दर्शक पर बहुत एक्साइटेड हैं, खासतौर पर इसलिए क्योंकि इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान है। वैसे शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट लीक हो चुकी है, जिससे दर्शकों को पता चल चुका है कि उनके फेवरेट शो में इस बार कौन-कौन बिग बॉस के घर में आने वाले है।

खबरों की माने तो माहिका शर्मा और डैनी डी की जोड़ी एक हफ्ते के लिए 95 लाख रुपए चार्ज करेगी। वहीं दीपिका कक्कड़ ने एक हफ्ते के लिए 15 लाख रुपए की डिमांड की है. इतना ही नहीं भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को हर हफ्ते 50 लाख रुपए मिलेंगे। अब जब कंटेस्टेंट इतनी ज्यादा फीस ले रहे हैं, तो बिग बॉस में होस्ट सलमान खान की फीस तो उनसे कहीं ज्यादा होगी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस’ की बढ़ती टीआरपी रेटिंग के साथ हर साल सलमान की फीस भी बढ़ रही है। इस साल सलमान ने हर एपिसोड के लिए 19 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन चैनल ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में काफी दिन तक चली बातचीत के बाद सलमान 14 करोड़ प्रति एपिसोड के लिए तैयार हो गए हैं यानी हर हफ्ते सलमान 14 करोड़ रुपए कमाएंगे।

Comments